Daughter of accused Sanji Ram alleges conspiracy in the Kathua Case, demands CBI probe <br /> <br />आज जम्मू और कश्मीर स्थित कठुआ रेप केस की सुनवाई हुई। इस दौरान 8 आरोपियों में से एक सांझी राम की बेटी ने कहा कि बच्ची का रेप नहीं मर्डर हुआ है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगभग चीखते हुए सांझी राम की बेटी ने कहा कि 'ये षड़यंत्र है। इस षड़यंत्र को पूरी दुनिया, पूरी आवाम जाने, वो बच्ची कोई हिन्दू मुसलमान की बच्ची नहीं है, उस बच्ची का कोई रेप नहीं हुआ, मर्डर हुआ है, उस मर्डर की छानबीन CBI करे, तभी ये केस हल होगा। अन्यथा निर्दोष फसेंगे।' <br />