A building fall within seconds in Agra <br /> <br />आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के कचहरी घाट के टीला वाली गली में एक 70 साल की पुरानी इमारत पलक झपटकते ही धराशायी हो गई। ये इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। इमारत की हालत के कारण इस इमारत को कुछ ही दिन पहले खाली करा लिया गया था। इमारत के गिरने से किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई। आगरा के टीला वाली गली में 50 से 100 साल पुराने कई घर बने हुए हैं। <br /> <br />प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये इमारत रविवार की सुबह करीब 8 बजे गिरी। इलाके के कुछ लोगों का कहना है कि इस मकान के टूटने की वजह चूहों का जमीन को खोखला कर देना है।