Police used force against police recruitment candidates protesting in Lucknow <br /> <br />लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नत्ति भर्ती बोर्ड के बाहर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में आए अभ्यर्थियों ने मेडिकल के लिए जारी छात्रों की सूची की समीक्षा की मांग को लेकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि भर्ती बोर्ड ने इस विज्ञप्ति को बदला है जिसमें फेल हुए छात्रों को भी मेडिकल के लिए बुलाया गया जबकि योग्य छात्रों से मौका छीना गया है। भर्ती बोर्ड के सामने हंगामे के चलते पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को बल का इस्तेमाल कर खदेड़ा। <br /> <br />विवादों से घिरे बहाली को लेकर भर्ती बोर्ड के दफ्तर का घेराव करने के बाद अभ्यर्थियों ने विधान सभा चौराहा से चारबाग रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। वहीं अभ्यर्थियों का कहना था कि 2013 से अभी तक हजारों छात्रों का भविष्य सरकार के चलते अधर में लटका हुआ है लेकिन सरकार हमारी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के चलते विधानसभा रोड पूरी तरह जाम हो गया जिसको देखते हुए पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा। <br />