Rape with young girl by taking her in hostage in Lucknow <br /> <br />लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पॉश कोतवाली हजरतगंज इलाके में लिफ्ट देने के बहाने युवती को बंधक बनाकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में रेप का विरोध करने पर युवती की बेरहमी से आरोपी द्वारा पिटाई भी की गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को देर रात गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। <br /> <br />पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के गणेशगंज इलाके की रहने वाली एक युवती ने देर रात पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर घटना की सूचना दी थी। महिला के मुताबिक, उसने रात को एक युवक से लिफ्ट मांगी थी। आरोपी युवक ने युवती को लिफ्ट देकर उसको गणेशगंज न ले जाकर हजरतगंज के वजीर हसंजगंज रोड के एकता अपार्टमेंट में ले गया और वहां पर उसको बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया।