Doctor's dead body found hanging on tree in Mathura <br /> <br /> <br />मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के थाना छाता इलाके के गांव नौगांव स्थित खेतों में बेर के पेड़ से लटके व्यक्ति के शव की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि मृतक पशु चिकित्सक डॉक्टर नेत्रपाल है जो पास के ही गांव नौगांव का रहने वाला था जिसकी 19 अप्रैल को बेटी की शादी है। डॉक्टर नेत्रपाल की हत्या कर उसके शव को बेर के पेड़ पर उस समय लटका दिया जब वो अपनी बेटी की शादी के कार्ड बांटकर और शादी के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए शहर से वापस अपने घर लौट रहा था। <br /> <br />बेटी की शादी के कार्ड बांटने गए पिता का अपने ही गांव के निकट तरोली के जंगलों में पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। वहीं घटना की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी जिसके कार्ड बांटने शहर गया था और कुछ शादी के लिए पैसे की व्यस्वथा के लिए भी परेशान था। <br /> <br />मृतक के भाई के अनुसार, मृतक नेत्रपाल पैसे का इन्तजाम कर घर लौट रहा था लेकिन देर शाम उसका मोबाइल बंद हो गया और रात्रि में मृतक नेत्रपाल घर नहीं पहुचा। सुबह सूचना मिली कि नेत्रपाल का शव गांव के ही जंगलो में पेड़ पर लटका हुआ है। शव देख मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।