Surprise Me!

राहुल गांधी ने बनाया वीडियो, ट्वीटर पर डाला तो हजारों लोगों ने देखा

2018-04-19 1 Dailymotion

Rahul Gandhi made video Deepali and uploaded on twitter <br /> <br />अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर वाल पर 21 सेकेंड का ये वीडियो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। खास बात ये है कि इस वीडियो को स्वयं राहुल गांधी ने बनाया और शेयर किया है, जिसे हजारों लोगों ने अब तक लाइक किया है। <br /> <br />राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर अपलोड वीडियो अमेठी लोकसभा के गांव में पली-बढ़ी स्कूली छात्रा का है। दरअसल बुधवार को अमेठी दौरे के अंतिम दिन राहुल गांधी का काफ़िला डीह ब्लॉक में पहुंचा तो उन्होंने यहां के पूर्व माध्यमिक स्कूल टेकारीदांदू का रुख कर लिया। स्कूल में राहुल ने दीपाली नाम की छात्रा से हालचाल पूछा और स्कूल में पढ़ाई के बारे में पूछा। दीपाली ने बताया कि हमनें कहा पढ़ाई होती है फिर मैडम ने कहा स्कूल में ये अच्छा गाना गाती है।

Buy Now on CodeCanyon