An armyman bought mobile on Amazon got saop in delivery in Kanpur <br /> <br /> <br />कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बने आईटीबीपी कैम्प आफिस में तैनात फौजी अरुण कुमार मंडल ने अमेजॉन कंपनी से एक मल्टीमीडिया मोबाइल फोन ऑनलाइन बुक कराया था | अरुण ने मोबाइल बुक करने के दौरान ही क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर दिया था। बुकिंग के बाद जब पार्सल उसके पास पहुंचा और जब उसने उसको खोला तो उसके होश उड़ गए। पार्सल में मोबाइल फोन की जगह साबुन की टिकिया निकली। <br /> <br />अरुण का कहना है कि अपनी पत्नी को गिफ्ट करने के लिए अमेजॉन कंपनी में 11 हजार का मोबाइल ऑनलाइन बुक कराया था लेकिन जब पार्सल आया और उसको खोलकर देखा तो उसमे मोबाइल की जगह दस रुपये वाली साबुन की टिकिया निकली। अरुण ने अमेजॉन कंपनी को कई बार फोन किया लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिला और नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया। <br /> <br />अरुण को अमेजॉन कंपनी में शिकायत करने के बाद भी जब कोई सही जवाब नहीं मिला तो उसने कानपुर एसएसपी से शिकायत की। डिप्टी एसपी मनोज कुमार गुप्ता का कहना है कि 32 वाहनी भारत तिब्बत बॉर्डर के फौजी अरुण कुमार मंडल ने अमेजॉन कंपनी से मोबाइल मंगाया था। उन्होंने शिकायत की है कि मोबाइल फोन की जगह साबुन की टिकिया निकली है। इस मामले को संज्ञान में लिया गया है। इन्होने उपभोक्ता फोरम में भी अपना मामला डाला है। पुलिस क्राइम ब्रांच से इसकी जांच कराई जायेगी।
