A thief gave party invitation to shop owner after crime in Agra <br /> <br /> <br />आगरा। मामला थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया का है। एत्माद्दौला टेढ़ी बगिया के रहने वाले सत्यप्रकाश की कॉस्मेटिक की दुकान में बुधवार की रात चोरी की घटना हुई थ। इस घटना के बाद एक चोर को भागते हुए पकड़ लिया था लेकिन दूसरे साथी ने उसे बचाने के लिए मारपीट की और उसे छुड़ा ले गया। चोर दुकान से सामनों के साथ एक मोबाइल चोरी कर ले गये थे। <br /> <br />जब दुकान मालिक ने उस मोबाइल पर फोन मिलाया तो चोरों ने बड़ी बेबाकी से बात की। यमुना किनारे शराब पी रहे चोरों ने उन्हें साथ में पार्टी करने का निमंत्रण भी दे डाला। चोरों की यह बात सुनकर सत्यप्रकाश के होश उड़ गए और उसने चोरों के इस ऑडियो को पुलिस को सौंप दिया है। सीओ छत्ता रितेश कुमार सिंह का कहना है कि थाना एत्माद्दौला पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, सर्विलांस टीम की भी मदद ली जाएगी जिससे मामला जल्द खुल सके।