A daughter in law killed for dowry in Hapur <br /> <br />हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ इलाके के गांव शेखपुर में दहेज लोभियों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। पति सहित 5 लोगों पर लड़की पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। चुपचाप अंतिम संस्कार करने की फिराक में आरोपी लगे थे। मृतका के परिजनों को देख सभी मौके से हुए फरार हो गए। आरोपी युवक का पिता यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात हैं। मौक़े पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेज फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। <br /> <br />पीड़ित परिवार का कहना है हमने एक लाख की रकम तो दे दी मगर कार कुछ दिन बाद देने के लिए बोल दिया। पीड़ित ने बताया कि मांग पूरी ना होने से ससुराल पक्ष के लोगों ने शिवानी को मौत के घाट उतार दिया। <br />