Surprise Me!

नशे में टुन्न युवतियों ने किया हंगामा, शांति भंग में कटा चालान

2018-04-23 1 Dailymotion

lucknow two drunk women high voltage drama at 1090 chauraha gautampalli <br /> <br />नशे में टल्ली होने के बाद बवाल करने का ये मामला गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के 1090 चौराहे का है। जहां दो महिलाओं में शराब के नशे में चूर होकर खूब बवाल काटा। मामला तूल पकड़ने पर जनता ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने नशे में धुत हंगामा कर रही युवतियों को समझाने का प्रयास किया तो उल्टा युवतियां पुलिस से ही भिड़ गईं। इस पर पुलिस ने महिला कांस्टेबलों को बुला कर युवतियों को थाने पहुंचाया। युवतियों ने थाने में भी हंगामा शुरू किया काफी देर हंगामे के बाद जब युवतियों का नशा उतरा तब वह शांत हुई इसके बाद पुलिस ने देर रात शांति भंग की धाराओं में उनका चालान कर युवतियों को छोड़ दिया। <br />

Buy Now on CodeCanyon