Surprise Me!

CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, सपाइयों ने कई बार घुसकर दिखाए काले झंडे

2018-04-23 41 Dailymotion

pratapgarh sp workers showed black flag <br /> <br />उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रतापगढ़ के दौरे पर आए हुए हैं। सुबह पुलिस लाइंस से जब विकास भवन जाने के लिए सीएम योगी का काफिला निकला तो सबसे पहले रास्ते में पुलिस लाइन चौराहे के निकट सपा जिला सचिव रमेश पाठक के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे लगाये गए। वहीं दूसरी तरफ जब सीएमओ आवास के सामने काफिला पहुंचा तो सपा नेता वासिक के साथ सपाइयों ने सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाकर नारेबाजी की। जबकि इस घटनाक्रम के बाद मुख्य मार्ग पर भी कुछ सपाइयों ने सड़क पर दौड़-दौड कर काले झंडे दिखाए। यानी बार-बार वही घटनाक्रम दोहराया जाता रहा, लेकिन किसी भी घटनाक्रम को नजीर बनाकर सुरक्षा में लगी टीमें चौकन्ना होते हुए नजर नहीं आई। <br />

Buy Now on CodeCanyon