Surprise Me!

इंदौर में मॉडल का सरेआम यौन उत्पीड़न, मनचलों ने स्कर्ट खींचकर कहा- दिखाओ इसके नीचे क्या है?

2018-04-23 31 Dailymotion

ऐसे समय में जब महिलाओं के प्रति अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं मध्य प्रदेश के इंदौर से बच्ची से रेप के बाद एक और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यौन उत्पीड़न की शिकार हुई मॉडल ने ट्वीटर अपने दिल का दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि इंदौर के भरे बाजार में उनके साथ यह घटना हुई. मॉडल ने ट्वीटर पर लिखा कि वह स्कूटी से कहीं जा रही थी. तभी दो शख्स उनकी स्कर्ट खींचने लगे. बोले दिखाओ इसके नीचे क्या है. इन मनचलों से बचने की जद्दोजहद में मॉडल स्कूटी से गिर गई जिस कारण उन्हें कुछ चोट भी आई हैं. 

Buy Now on CodeCanyon