Surprise Me!

27-28 अप्रैल को चीन दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, वुहान में होगी PM नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात

2018-04-23 0 Dailymotion

पीएम नरेंद्र मोदी के चीन दौरे की। 27-28 अप्रैल को मोदी चीन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, वुहान शहर में मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी और दोनों मुल्कों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। खास बात ये है कि मोदी के चीन दौरे से पहले उनके दो अहम मंत्री सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण चीन दौरे पर हैं। मोदी के चीन दौरे को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 21 अप्रैल को ही चीन पहुंच गई थीं। उनका ये दौरा चारदिवसीय है। आज सुषमा ने उन्होंने चीन के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। इससे पहले कल उनकी चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात हुई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कल चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगीं। निर्मला 25 अप्रैल तक चीन में रहेंगी।

Buy Now on CodeCanyon