Surprise Me!

फिल्मी स्टाइल में हवलदार से मारपीट कर फरार हुए कैदी, देखिए वीडियो

2018-04-24 6 Dailymotion

Two criminals fled from lock up by beating policeman in Maharashtra <br /> <br /> <br /> औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल घाटी के वार्ड क्रमांक 10 जो के कैदियों के लिए है। इस वार्ड में दो कैदी जिनका नाम सोनू दिलीप वाघमारे और दूसरा कैदी अक्षय श्याम आठवले <br />बीड़ जिले का आरोपी है। <br /> <br />यह दोनों ही ट्रीटमेंट के लिए लाए गए थे। <br />वार्ड नंबर 10 में तैनात पुलिस हवलदार योगेश जोशी से आरोपियों ने पीने के लिए पानी मंगवाया। जैसे ही जोशी पीने के पानी की बोतल देने के लिए लॉकअप खोला वैसे ही आरोपियों ने हवलदार जोशी से मारपीट की और जोशी को लॉकअप में डालकर वार्ड से फरार हो गए। इसके बाद अस्पताल परिसर में मौजूद एंबुलेंस चालकों ने 2 में से 1 कैदी को पकड़ कर वापस लॉकअप में लाया गया। <br /> <br />बाद में आरोपियों के खिलाफ बेगमपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर एक आरोपी को वापस हर्सूल जेल भेज दिया गया और फरार कैदी की तफ्तीश बेगमपुरा पुलिस कर रही है।

Buy Now on CodeCanyon