बलात्कारी बाबा आसाराम की पूरी जिंदगी अब जेल में कटेगी. नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को आज कोर्ट ने दोषी करार दिया. आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यानी आसाराम के एक गुनाह का हिसाब हो गया. लेकिन ना जाने ऐसे कितने गुनाह हैं. जो सामने नहीं आ सके. ये हम नहीं कह रहे...आसाराम को करीब से जानने वाले लोग ऐसे कई सवाल उठा रहे है, कई राज़ का पर्दाफाश कर रहे हैं.
