Surprise Me!

कुशीनगर: ट्रेन और स्कूल वैन की टक्कर में 11 बच्चों की मौत

2018-04-26 49 Dailymotion

Kushinagar Accident: 11 Children Killed as Train Hits School Bus at Railway Crossing <br /> <br />एक बड़ी खबर यूपी के कुशीनगर से है, जहां एक बड़ा हादसा सामने आया है। दुदही रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह स्कूल वैन की ट्रेन से टक्कर हो गई, जिसमें 11 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है और दर्जनों छात्र घायल हो गए हैं, जिसमें से 7 बच्चों की हालत काफी गंभीर है। <br />प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रासिंग के पास थावे-बढनी पैसेन्जर से उसकी टक्कर हो गई, फिलहाल, मौके पर स्थानीय लोगों के साथ विशुनपुरा थाने की पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 18 बच्चे सवार थे। दुदही क्रासिंग पर कोई भी गेटमैन तैनात नहीं था, जिसके कारण ये हादसा हुआ।

Buy Now on CodeCanyon