up police misbehaves with victim in shamli <br /> <br />उत्तर प्रदेश के शामली में दहेज उत्पीड़न और ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता जैनब अपना दर्द लेकर जब थाने पहुंची। पीड़िता जैनब का कहना है कि थाने में एसओ ने कहा कि जाओ, यहां मेरा मूड खराब न करो। पीड़िता का आरोप है कि एसओ ने उसके साथ बदसलूकी की और थाने से बाहर निकाल दिया। इसके बाद जैनब एसपी ऑफिस पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई है।