Surprise Me!

VIDEO: बीजेपी विधायक के पति ने एसपी के चरित्र पर उठाई उंगली

2018-04-26 178 Dailymotion

EX MLA allegation on SSP character in Bahraich <br /> <br />बहराइच। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पार्टी के सांसद व विधायको को संयमित भाषा का प्रयोग कर आम जन व अधिकारियों से बेहतर तालमेल बनाकर जनता के हित में काम करने की नसीहत देतें है। वहीं दूसरी और प्रदेश की योगी सरकार के विधायक पति पीएम, सीएम की बांतों को लगातार अनसुना कर रहे है। इसकी एक बानगी जनपद बहराइच में देखने को मिली जहां पर नानपारा से भाजपा विधायक के पति ने जिले के कप्तान के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पीएम मोदी से कहकर उन्हें बर्खास्त कराने की बात तक कह डाली। <br /> <br />नानपारा चीनी मिल में हुए बवाल के मामले में भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा मंगलवार को अपने ऊपर केस दर्ज होने की सूचना पर कोतवाली नानपारा पहुंचे थे। पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने एसपी पर निशाना साधते हुए सीओ से बातचीत शुरू कर दी। उन्होंने ने एसपी के चरित्र पर उंगली उठाते हुए उन्हें चरित्रहीन बता डाला।

Buy Now on CodeCanyon