Surprise Me!

अमेठी: पिछड़ों की सभा में नहीं गए केशव मौर्य, कार्यकर्ता हुए निराश

2018-04-26 1 Dailymotion

Keshav Maurya did not reach in meeting orgainsed by backward leader <br /> <br />अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में कमल खिलाने की बात करने वाले उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने यहां एक सभा में न आकर जनता को निराश किया। दरअसल हुआ ये कि वो अमेठी के बड़े नेता राजेश मसाला के यहां आयोजित प्रोग्राम में तो शामिल हुए लेकिन पिछड़ों के आयोजित एक प्रोग्राम में उन्हें जाने का समय नहीं मिला। हलांकि तयशुदा प्रोग्राम के नाते जमा हजारों की भीड़ को निराश होकर लौटना पड़ा। <br /> <br />आयोजक बोले मुझे कष्ट बहुत हुआ और लोग हताश हुए <br />सबका साथ-सबका विकास पर अमेठी में भी उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने राग अलापा लेकिन वो इस पर खुद ही खरे नहीं उतरे। अमेठी में ही उनके दो प्रोग्राम आयोजित थे। एक राजेश मसाला की फैक्ट्री पर और दूसरा अमेठी के ताला गांव में। आयोजक घनश्याम चौरसिया की मानें तो पिछड़े लोगों की बात करने के लिये ये प्रोग्राम रखा गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। काफी समय बीत गया और मुझे पता चला कि नरेनी से वो वापस जा रहे। फोन कर बताया गया कि कुछ ऐसी व्यस्तता हो गई के आना मुश्किल है। उन्होंने हेलीपैड पर बुलाकर मुझ से बात की और दुबारा आने की बात कही। घनश्याम ने कहा मुझे कष्ट बहुत हुआ और लोग हताश हुए।

Buy Now on CodeCanyon