Karnataka Election is the central focus of Both the BJP and Congress Party. These parties are not leaving a single event to target each other. In a launch of Congress Manifesto, Rahul Gandhi Targeted BJP and their governance. As per Rahul Gandhi, BJP's ideology is worthless and not beneficial for Common people. <br /> <br /> <br />कर्नाटक चुनाव में बीजेपी कांग्रेस दोनों एकदुसरे को आड़े हाथों लेने का एक भी मौका नहीं चूक रही है । इसी दौरान राहुल गांधी ने मेंगलुरु में घोषणापत्र जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है । राहुल गांधी का मानना है कि, कांग्रेस मन की बात नहीं करती बल्कि, लोगों की बात सुनने में विश्वास रखती है । कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर भी राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया ।