Kathua gangarape case: Acuused lawyer alleged provoking people to boycott Gujjar and Bakarwals <br /> <br />कठुआ गैंगरेप में 3 मुख्य आरोपियों का वकील का एक वीडियो वायरल हुआ है। कथित तौर पर वीडियो में वकील लोगों को भड़का रहा है कि वो गुज्जर और बकरवालों के समुदाय का बहिष्कार करें। कश्मीर के एक पत्रकार शुजा-उल-हक ने वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट किया है, जिसमें आरोपियों का वकील लोगों को भड़का रहा है।