Bomb blast threatening for hospital of Nira Radia in Mathura <br /> <br />मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में कॉरपोरेट लॉबिस्ट रही नीरा राडिया की नयति मेडिसिटी हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने नयति हॉस्पिटल जाकर वीडीएस टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से हॉस्पिटल परिसर में छानबीन कराई। <br /> <br />यह धमकी मोबाइल फोन द्वारा वहां तैनात सुरक्षा गार्ड को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नम्बर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। नयति मेडिसिटी के सुरक्षा गार्ड अमित के मोबाइल पर संजय भार्गव नाम के व्यक्ति का फोन आया जिसने हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी। अपने आप को आगरा का बताते हुए उसने कहा कि हॉस्पिटल के इमरजेंसी सहित पूरे परिसर में पांच बम रख दिए गए हैं। तुम्हें 4:30 बजे तक पता चल जाएगा नयति का क्या हाल होगा।