Surprise Me!

गोमती नदी में कूद गई थी युवती, रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक ने बचाई जान

2018-04-28 345 Dailymotion

tractor driver being awarded for saving a girl who dived in the river <br /> <br />शनिवार को अचानक से एक युवती ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। यह घटना 1090 चौराहे के पास हुई। यहां दुबग्गा निवासी 18 वर्षीया युवती ने नदी में कूद गई, जिसे देख उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक प्रेम सीतापुर निवासी ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी और उसे बचा लिया। हालांकि युवती के ऐसा कदम उठाने के पीछे का कारण अभी स्‍पष्ट नहीं हो पाया है।

Buy Now on CodeCanyon