A one month old child died after Pradhan beat villager in Hardoi <br /> <br />हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में थाना कोतवाली देहात के ग्राम कौढ़ा में रहने वाले एक युवक को मामूली विवाद में प्रधान और उसके सथियो ने इस कदर पीटा कि उसके हाथ में मौजूद एक माह का बच्चा गंदे नाले जा गिरा जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी जिला अस्पताल में मृत्य हो गई। परिजन बच्चे की मौत के बाद प्रधान के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। <br /> <br />च्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आई और मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी के अनुसार, करीब बीस दिन पूर्व झगड़ा हुआ था जिसमें बच्चा गिर गया था, बच्चे की मृत्य हो गई। पोस्टमॉर्टम कर जो भी तथ्य आते हैं, कार्रवाई की जाएगी।