up minister suresh rana visits dalits house <br /> <br />अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के रात्रि प्रवास के दौरान दलितों को मनाने की कोशिश उन्हीं पर उलटी पड़ रही है। अलीगढ़ के खैर गांव में यूपी सरकार के गन्ना विकास व जिला प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दिलत परिवार के साथ खाना खाना था। लेकिन वहां उन्होंने हलवाइयों द्वारा बना पालक पनीर, मखनी दाल, छोला, बेहतरीन रायता, तंदूर, कॉफी, रसगुल्ला और मिनरल वाटर लुफ्त उठाया। जिसके बाद सुरेश राणा की काफी आलोचना हो रही है