Surprise Me!

भगवान के मंदिर से दान पेटी पार कर ले गए चोर, देखें CCTV Footage

2018-05-03 1 Dailymotion

ambegaon thieves stole the donation box from temple in pune <br /> <br />इसे कलियुग ही कहा जाए या फिर नास्तिकों का बोलबाला। घर और दुकानों के साथ ही अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं हैं। पुणे ग्रामीण परिसर में इन दिनों चोरी के मामलों में वृद्धि हो गई है। चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे मंदिर से दानपेटी तक चुरा ले जा रहे हैं। ऐसे ही चोरी का एक मामला चाकण के आंबेगाव इलाके से सामने आया। दो अज्ञात चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर वहां रखी दानपेटी चुरा ली। चोरों ने मंदिर से दानपेटी चुराने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मिली जानकारी अनुसार, आंबेगाव के अवसरी खुर्द परिसर के ग्रामदेवता काल भैरवनाथ जी के मंदिर से दानपेटी चुराने की घटना घटी है। मंदिर से दानपेटी चुराते वक्त दो अज्ञात चोर सीसीटीवी में कैद हो गए है। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी। इसकी शिकायत चाकण के पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तालाश कर रही है। मंदिर के पुजारी और नागरिकों के मुताबिक पिछले 1 साल से दानपेटी से कोई रकम ना निकलने के चलते उसमें 6 से 7 लाख रुपये थे। घटना की जांच में पुलिस जुटी हैं।

Buy Now on CodeCanyon