Surprise Me!

अमेठी: मंडी में किसान बेचने आया था किसान, तीन दिन तक नहीं बिका अनाज तो सदमे से हुई मौत

2018-05-05 75 Dailymotion

jayas farmer died due to standing in que for three days who came to sell their cereal <br /> <br />जायस कोतवाली क्षेत्र के पूरे धिगई मजरे खैराना निवासी किसान अब्दुल सत्तार जायस मंडी समिति में विपणन शाखा के गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने आया था। <br />बताया जा रहा है कि केंद्र प्रभारी ने गत 18 अप्रैल को उसे पहले बुलाया था, और फिर उस दिन उसे 2 मई की तारीख देकर <br />चलता किया था। <br />2 मई को जब वो फिर गेहूं लेकर पहुंचा उस दिन भी उसके अनाज की तौल नहीं हुई। ऐसे में किसान ट्रैक्टर पर लदे गेहूं को लेकर वहीं रुक गया। <br />तीन दिन गुजर गए लेकिन कोई पुरसाहाल नहीं रहा। आखिर शुक्रवार को सदमें में उसकी मौत हो गई।

Buy Now on CodeCanyon