Surprise Me!

कर्नाटक में सड़क से बड़ी लड़ाई सोशल मीडिया पर जारी!

2018-05-07 0 Dailymotion

प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल है क्या सचमुच बीजेपी कर्नाटक हार रही है और अगर कोई बीजेपी को इस हार से बचा सकता है, उसका बेड़ा पार लगा सकता है तो वो बजरंगबली हैं? सोशल मीडिया से लेकर राहुल गांधी की सभा में हर तरफ कांग्रेस का ये दावा है कि बीजेपी कर्नाटक बुरी तरह हार रही और सामने खड़ी ये हार ही जिसकी वजह से पीएम से लेकर मुख्यमंत्री पद के दावेदार और दूसरे राज्यों से आए सीएम सब अपना आपा खो रहे हैं । वैसे...ये हो तो दोनों तरफ से रहा है...लेकिन कांग्रेस के तेवर कुछ ज्यादा ही तल्ख हैं। खुद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुले मंच से पीएम को चैलेंज कर रहे हैं । खासकर सोशल मीडिया पर । आपको सोशल मीडिया की लड़ाई समझाएं उससे पहले आपको एंग्री हनुमान की वो कहानी बताना जरूरी हैं जो कर्नाटक चुनाव में बड़ा मुद्दा बन चुके हैं ।

Buy Now on CodeCanyon