Surprise Me!

बार-बालाओं के बीच बैठकर नोट लुटा रहे इस बड़े अधिकारी का वीडियो वायरल

2018-05-08 202 Dailymotion

unnao Municipal executive officer spotted dancing with bar girls in a program <br /> <br />सरकारी अधिकारी सरकार की छवि को विकृत करने को लेकर कितने सजग है इसकी बागनी पिछले दिनों खूब देखने को मिली मसलन वह पुलिस के जवानों द्वारा बार-बालाओं के साथ ठुमाका लगाते हुए हो या लेखपाल द्वारा रिश्वत के पैसे कम दिए जाने के चलते पैसों का फेंका जाना हो। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बांगरमऊ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ठुमके लगा रहीं बार-बालाओं के बीच जाकर नोट उड़ाते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जब संबंधित अधिकारी से बात करने के लिए उन्हें फोन किया गया तो उनका फोन लगातार ऑफ बताता रहा।

Buy Now on CodeCanyon