kanpur devotee placed AC on hanuman ji temple <br /> <br />एक ओर जहां इंसानों और जानवरों का गर्मी से बुरा हाल है वहां भगवान आराम से एसी का मजा ले रहे हैं। भगवान की सुविधा का खास ख्याल मंदिर के पुजारी नहीं बल्कि भगवान के भक्त रख रहे हैं। कानपुर हनुमान मन्दिर में भक्तों ने भगवान के प्रति अगाध श्रद्धा जताते हुए गर्भ गृह में एअर कण्डीशनर लगवा दिया है। पुजारी जी भी भक्तों के इस अनुरोध का मना नहीं कर सके हैं। भक्तों का कहना है कि अखिर जब भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया जाता हो, पंचामृत पिलाया जाता हो तो उन्हें ठण्डी हवा के झोंके क्यों नहीं खिलाए जा सकते।