Surprise Me!

दहेजलोभियों ने बहू को जिंदा जलाया, गर्भ में पल रहा था 7 माह का बच्चा

2018-05-10 19 Dailymotion

A woman killed by in laws for dowry in Hardoi <br /> <br />हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक गर्भवती नवविवाहिता महिला दहेजलोभियों की भेंट चढ़ गई है। दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालियों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। <br /> <br />मामला कोतवाली लोनार इलाके के पकरी गांव का है। यहां के पुष्पेंद्र सिंह की 19 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी की आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि परिजन उसको उठाकर जिला अस्पताल लाये जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। <br /> <br />मृतका लक्ष्मी के पिता रामराज व भाई आशीष सिंह निवासी तंदौना ने बताया कि एक साल पहले उसने अपनी पुत्री का विवाह किया था और इस समय वह 7 माह की गर्भवती है। उसको दहेज की मांग को लेकर अक्सर प्रताड़ित करते थे और उसको तेल डालकर जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पति, सास, ससुर पर उसने आरोप लगाए हैं। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया की मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon