Surprise Me!

भीम आर्मी नेता भाई की हत्या के बाद अंतिम संस्कार, उमड़े दलित

2018-05-10 7 Dailymotion

Bhima Army worker Sachin's funeral in Saharanpur <br /> <br />सहारनपुर। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन की मौत के बाद जिले में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वारदात के बाद इलाके बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात तीन बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शव का गुरुवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान शव के लिए अर्थी भी नीले रंग की बनाई गई। उसके शव पर चादर भी नीले रंग की ही डाली गई। <br /> <br />बुधवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल वालिया के छोटे भाई सचिन वालिया गोली लगने से मौत हो गई थी। सचिन की मौत के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। गुरुवार को रामनगर और आसपास के स्कूल और बैंक बंद कर दिए गए। अंतिम संस्कार में लगातार भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस-प्रशासन के हाथ पाव-फूल गए। बता दें कि कई जिलों की पुलिस के साथ आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी तैनात कर दी गई।

Buy Now on CodeCanyon