Surprise Me!

ATS: निशाने पर थे पीएम मोदी, स्नाइपर राइफल से पीएम मोदी को मारना चाहता था आईएस

2018-05-10 3 Dailymotion

अब बात पीएम मोदी पर हमले की साजिश रचने वालों की। गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन ISIS के संदिग्ध ऑपरेटिव उबैद मिर्जा और कासिम स्तिमबेरवला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। गुजरात के अंकलेश्वर कोर्ट में एटीएस ने चार्जशीट फाइल की है। जिसमें कहा गया है कि उबैद मिर्जा स्नाइपर राइफल से पीएम मोदी की हत्या करना चाहता था। उबैद ने मोदी की हत्या का इरादा एक मैसेजिंग एप पर जाहिर किया था। उबैद के मोबाइल फोन और पेन ड्राइव से एटीएस ने मैसेज हासिल किए थे। 10 सितंबर 2016 को मिर्जा ने मैसेज भेजा था कि पिस्तौल खरीदनी है। इसके बाद उसे एक मैसेज आया जिसमें लिखा था, ठीक है, पीएम मोदी को स्नाइफर राइफल से मारते हैं। पिछले साल 25 अक्टूबर को पेशे से वकील उबैद मिर्जा और लैब टेक्निशियन कासिम को एटीएस ने अंकलेश्वर से गिरफ्तार किया था। ये दोनों सूरत के रहने वाले हैं। कासिम ने गिरफ्तारी से 21 दिन पहले उस अस्पताल से इस्तीफा दे दिया था जहां वो लैब टेक्निशियन था। वो जमैका भागना चाहता था और उसने जमैका में नौकरी के लिए आवेदन भी दे रखा था। उसने वर्क परमिट भी हासिल कर लिया था। वो जमैका में कट्टरपंथी शेख अब्दुल्ला अल फैसल के जेहादी मिशन में भी शामिल होना चाहता था।

Buy Now on CodeCanyon