labour climbed on the high tension poll <br /> <br />हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस दी। वहीं, युवक हरदोई के सदर से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा को बुलाए जाने की मांग करने लगा। उसका आरोप था कि सांसद के यहां काम करने पर उसकी दिहाड़ी उसे नहीं दी गई। <br /> <br />पुलिस-प्रशासन ने आनन-फानन में बिजली आपूर्ति ठप्प बंद कराई, जिससे घंटों शहर अंधेरे में रहा। किसी तरह युवक नीचे उतरा तो पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। अब पीड़ित को ही जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात के कटैया गांव का है, जहां देर रात कोथावा थाना बेनीगंज का रहने वाला सोनू वर्मा हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया।