amethi lost boy's deadbody found in his house roof on box <br /> <br />48 घंटे पहले घर से लापता मासूम बच्चे की डेड बाडी घर के अंदर एक बाक्स में मिली। इस ख़बर के बाद तो पूरे इलाके में सनसनी मच गई। परिजनों ने पड़ोसी पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आख़िर बाडी किसने और किस पल में घर के अंदर पहुंचाई के घर वालों को कानों-कान ख़बर नही हुई? उधर पुलिस ने बाडी को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरु कर दिया है। <br /> <br />नाक से खून तो मुंह से आ रहा था पानी <br /> <br />यहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पालपुर गांव <br />रहमत के घर पर शुक्रवार को उस समय मजमा जमा हो गया जब उसके घर पर छत पर बने रूम से उसके 10 साल के बेटे कैफ की बाडी मिली। <br />पिता रहमत के अनुसार पिछ्ले 2 दिनों से कैफ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था, और तलाश जारी थी। <br />