अब सरकारी मेडिकल स्टोर (जनऔषधि केंद्र) खोलना आपके लिए ज्यादा फायदे का सौदा होगा। सरकार ने देशभर से इसके बारे में मिलने वाले फीडबैक के बाद स्टोर खोलने वालों को ज्यादा फायदा देने की तैयारी कर ली है। मेडिकल स्टोर खोलने पर अब सबको 2.5 लाख रुपए की सहायता मिलेगी, जो मंथली इंसेंटिव बेस पर दी जाएगी। इंसेंटिव दवा बेचने पर मिलने वाले कमिशन से अलग होगा। इंसेंटिव तबतक दिया जाएगा, जबतक कि मेडिकल स्टोर खोलने वालों को 2.5 लाख रुपए न मिल जाएं। यानी दोहरा फायदा, एक तो दुकान खोलने के लगभग पूरे पैसे सरकार इंसेंटिव के रूप में दे देगी। वहीं, हर महीने 20 फीसदी कमिशन के अलावा अधिकतम 10 फीसदी या 10 हजार दोनों में से जो भी अधिक हो, इंसेंटिव देकर मुनाफे की भी गारंटी लेगी। सरकार की योजना आगे 2000 जनऔषधि केंद्र और खोलने की है, ऐसे में आप भी इस योजना का पूरा लाभ ले सकते हैं।