Surprise Me!

Cannes Film Festival 2018: ऑफ शोल्डर गाउन में जब रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या तो थम गईं सबकी

2018-05-14 1 Dailymotion

Cannes Film Festival 2018: ऑफ शोल्डर गाउन में जब रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या तो थम गईं सबकी<br /><br />कल कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन जब इस अवतार में रेड कार्पेट पर उतरीं तो उन्होंने सबका दिल जीत लिया.<br />कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का ये दूसरा दिन था. इस मौके पर उन्होंने Rami Kadi का सिल्वर<br /> गाउन चुना.<br />इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में बालों का जुड़ा बनाया.<br />ता दें कि ऐश्वर्या कान्म में लोरियल मेक अप ब्रांड<br /> को रिप्रेजेंट कर रही हैं.<br /><br />श्वर्या का ये कान्स में 17वां साल है. हर साल अपने<br /> लुक को लेकर ऐश्वर्या चर्चा में रहती हैं.<br />ऐश्वर्या राय ने 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था.<br />रेड कार्पेट पर जाने से पहले उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें किस देकर अपना प्यार जताया. ये तस्वीर ऐश्वर्या ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है.

Buy Now on CodeCanyon