Surprise Me!

गुरुग्राम के ग़ैरतपुरबास में ग्रामीणों ने तेंदुए की हत्या की

2018-05-15 927 Dailymotion

गुरुग्राम। जिले के गैरतपुरबास गांव में तेंदुए की हत्या कर दी गई है। तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। <br />वन्यजीव विभाग को गांव के मन्दिर के तालाब के पास तेंदुए के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। <br />जिसके बाद पुलिस और वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।जहां टीम को तेंदुआ संदिग्ध अवस्था मे मरा मिला है। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं जिससे प्रथम तौर पर हत्या किए जाने की संभावना को लेकर जांच की जा रही है।<br />https://www.livehindustan.com/

Buy Now on CodeCanyon