Surprise Me!

फोन पर करता था गंदी बातें, रास्ते में देख महिला ने क्या हाल किया देखिए VIDEO में

2018-05-15 780 Dailymotion

bahraich woman beaten a man who molested her over call <br /> <br />प्रदेश में मनचलों के हौसले बुलंद हैं। ये मनचले ना उम्र का लिहाज करते हैं इज्जत की परवाह। ऐसा ही एक मामला बहराइच से सामने आया है जहां मल्हीपुर इलाके का रहने वाला एक युवक एक युवती को फोन कर लगातार पिछले कुछ दिनों से अश्लील बातें कर रहा था। बार-बार मना करने के बावजूद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था। इससे आजिज आ चुकी युवती ने परिजनों संग पहुंचकर उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी जब पुलिस से लेनी चाही तो पुलिस ने बताया कि उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है।

Buy Now on CodeCanyon