teracher asking for help police and public only shoot video <br /> <br />उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुई दर्दनाक घटना एक बार फिर से हमें ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि समाज किस हद तक संवेदनहीन हो सकता है। बरेली में एक घायल शख्स अपनी जिंदगी बचाने लिए गुहार लगाता रहा और लोग उसे उसे इलाज के लिए ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे। ये शख्स पेशे से एक टीचर है जो अपनी जिंदगी बचाने के लिए पुलिस और पब्लिक से गुहार लगाता रहा लेकिन बेरहम पुलिस और जनता उससे तरह-तरह के सवाल कर वीडियो बनाती रही। आखिर में घायल अध्यापक की अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। अध्यापक की मौत के बाद मदद की गुहार लगाता उसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।