A sweeper died in a gas attack three injured <br /> <br />मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीवर लाइन की सफाई करने उतरे सफाईकर्मी की जहरीरी गैस से मौत हो गई। जबकि तीन सफाई कर्मचारियों की हातल गम्भीर बताई जा रही है। घटना के बाद तीनों सफाईकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही, सफाईकर्मी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। <br /> <br />घटना मथुरा शहर कोतवाली इलाके के होलीगेट की है। यहां होलीगेट के समीप सीवर की सफाई का काम चल रहा था। बुधवार की सुबह सीवर चैंबर की सफाई के लिए रस्सी और बाल्टी आदि सामान लेकर चार सफाईकर्मी राकेश उर्फ रूपेश, संजय, मोहित और गोविन्द उतरे थे। बता दें कि सीवर में उतरते ही जहरीली गैस के कारण अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी।