Surprise Me!

कर्नाटक में दिखी 'अटल' कहानी ! येदियुरप्पा के इस्तीफे की 'इनसाइड स्टोरी'

2018-05-19 35 Dailymotion

सीएम येदियुरप्पा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया । येदियुरप्पा के इस्तीफे ने 22 साल पहले. अटल बिहारी बाजपेयी के इस्तीफे की याद दिला दी । सीएम पद से इस्तीफा देने से पहले येदियुरप्पा ने सदन में करीब 20 मिनट तक भावुक स्पीच दी । येदियुरप्पा ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के खिलाफ जनादेश है । अगर हमें 113 सीटें मिली होती तो आज स्थिति कुछ और होती । इस दौरान उन्होंने किसान और दलित का मुद्दा जोरशोर से उठाया। येदियुरप्पा ने कहा कि 3700 किसानों ने राज्य में आत्महत्या की है । पूरा राज्य जानता है कि सिद्धारमैया सरकार ने किस तरह शासन चलाया है । उन्होंने कहा कि जबतक मैं जीवित हूं तब तक किसानों के लिए काम करता रहूंगा । येदियुरप्पा ने अपने भाषण में इस बात का भी जिक्र कहा कि जिस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब भी मोदी सरकार ने यहां के लोगों की मदद की । उन्होंने कहा कि जब तक मेरी सांस चलेगी मैं राज्य में हर जगह जाऊंगा और फिर जीतकर आउंगा । <br />

Buy Now on CodeCanyon