Surprise Me!

हरदोई: बंदरों ने तोड़ी अमोनिया गैस की पाइपलाइन, मची अफरा-तफरी

2018-05-23 147 Dailymotion

<br />Ammonia gas leak from cold stores in Hardoi <br /> <br />हरदोई। यूपी के हरदोई में माधौगंज कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। कोल्ड स्टोर के आसपास से निकल रहे लोगों के आंसू निकलने लगे। आनन-फानन ही बिलग्राम से दमकल वाहन मंगाया गया, लेकिन इसमें अमोनिया गैस के असर को कम करने के कोई इंतजाम ही नहीं थे। <br /> <br />माधौगंज थाना क्षेत्र के कृषि उत्पादन मंडी के निकट माधौगंज कोल्ड स्टोर है। मंगलवार शाम लगभग साढ़े छह बजे स्टोर से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव से कोल्ड स्टोर परिसर में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे साइकिल सवार लोग भी असहज हो गए। जानकारी मिलते ही हरकत में आए कोल्ड स्टोर के प्रबंधकों और मालिकों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

Buy Now on CodeCanyon