moradabad baijnath sanskrit mahavidyalay students open cheating caught on camera <br /> <br />उत्तर प्रदेश में योगी सरकार परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इसका नजराना कहीं ना कहीं बीते महीनों में हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में देखने को मिला। योगी सरकार ने जहां करोड़ों रुपये खर्च कर नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी लगाए, पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन को नकल रोकने के लिए सख्त हिदायत भी दी थी। लेकिन जिला मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जो योगी सरकार की कोशिशों पर सवाल खड़े करता है। मुरादाबाद के एक विश्वविद्यालय में धड़ल्ले से नकल का वीडियो सामने आया है। यहां परीक्षार्थी शिक्षकों की ही शह पर धड़ल्ले से नकल कर योगी सरकार की नकल विहीन नीति पर बट्टा लगा रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक सरकार या पुलिस के किसी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।