girl try to suicide in farrukhabad <br /> <br />फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध एक युवती ने कोतवाली में केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान नजर पड़ने पर एक सिपाही ने उससे माचिस छीन ली। पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। <br /> <br />मामला फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसलिए वह घर में एक छोटी दुकान चलाती है। पीड़िता ने बताया कि मोहल्ला पलरिया निवासी युवक ने उसे ढाई माह पूर्व शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में पता चला कि युवक शादीशुदा है। पीड़िता ने जब युवक से शादी करने की बात कहीं तो युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद युवती ने तीन दिन पहले व्यापारी के खिलाफ शिकयाती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था।