A love couple beaten by husband on highway in Agra <br /> <br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। विवाहिता अपने प्रेमी संग भागी तो पति वह अन्य ससुरालियों ने दोनों को पकड़ा लिया और बीच सड़क पर जमकर पिटाई करने लगे। इस दौरान सबसे खास बात यह देखने को मिली कि करीब एक घंटे तक चली इस पिटाई के दौरान पत्नी अपने प्रेमी को अपनी बाहों में लिए हुए सबसे बचाती रही। <br /> <br />आगरा के खंदौली स्थित आगरा-अलीगढ़ हाईवे का है। एक शख्स जनरेटर का काम करता है और किराए के मकान में रहता है। 15 मई को इसकी पत्नी पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ घर से 27 हजार रुपये और दो सोने की अंगूठी, कुंडल लेकर भाग गई थी। इस संबंध में पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह पति को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी और प्रेमी अलीगढ़ से आगरा आ रहे हैं।