Surprise Me!

मंदिर की दान पेटिका चोरी करता हुआ किशोर सीसीटीवी में कैद, देखिए वीडियो

2018-05-25 367 Dailymotion

A boy theft in temple caught on CCTV in Aligarh <br /> <br />अलीगढ़। यूपी में अलीगढ़ के थाना इगलास के गोंडा रोड स्थित पथवारी मन्दिर में दान पेटिका को चोरी करते हुए एक किशोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दानपत्र गायब होने की यह हरकत से मंदिर कमेटी में हड़कम्प मच गया । सुबह जब लोगों ने मन्दिर से दान पेटिका गायब देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किये जिसमें एक किशोर दान पेटिका को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। <br /> <br />इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी किशोर दीपक निवासी कमालपुर बरोठा को हिरासत में ले लिया। उसके पास से 2200 रुपये भी बरामद किए हैं। वहीं दान पेटिका पड़ोस के खेतों में मिला। इस मामले में सीओ इगलास राम आशीष यादव का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशोर को पकड़ लिया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे बच्चा जेल भेजा जा रहा है। <br />

Buy Now on CodeCanyon