Owner crushed chowkidar by car when he opened gate in Agra <br />आगरा। यूपी के आगरा में मौत का एक लाइव वीडियो सामने आया है। कार आने पर गेट खोलने गए चौकीदार पर कार मालिक ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गैर इरादतन हत्या के इस मामले में पुलिस ने कई लाख रुपये में समझौता करा दिया। <br /> <br />हलांकि इस मामले का वीडियो मीडिया में आने के बाद पुलिस अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मामला थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड स्थित विभव रिवेरा अपार्टमेंट का है। ताजगंज तुलसी चबूतरा निवासी फतेहसिंह फतेहाबाद रोड स्थित विभव रिवेरा अपार्टमेंन्ट में चौकीदार थे। यहीं रहने वाले महेश गुप्ता जो कि प्लेन मेंटेनेंस करने वाले इंजीनियर बताए जाते हैं।