Surprise Me!

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के भाई की शॉप में चोरी, पुलिस के हाथ-पांव फूले

2018-05-28 1 Dailymotion

Theft in shop of brother of DY CM Dinesh Sharma in Lucknow <br /> <br />लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के रिश्तेदार के घर में चोरी की सूचना के बाद से ही लखनऊ पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं। हलांकि अब पुलिस चोरो को पकड़ने की फिराक में जुट गई है। <br /> <br /> मामला चौक थाना क्षेत्र के यहियागंज का है जहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के चचेरे भाई की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया। <br /> <br />दुकान के मालिक कैलाश नाथ शर्मा सूबे के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के चचेरे भाई हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात लाइट न आने के कारण वह दुकान बंद कर ऊपर चले गए तभी चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनकी दुकान पर धावा बोल दिया और दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ कर मौके से भाग निकले। <br /> <br />सुबह जब वह दुकान खोलने आये तभी कैलाश नाथ शर्मा को इस घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी। डिप्टी सीएम के भाई की दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है । साथ ही मौके पर आई फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है ।

Buy Now on CodeCanyon