Surprise Me!

दिल्ली के मलविया नगर में रबर के गोदाम में लगी भिशंड आग-17 घंटे बाद हेलीकॉप्टर से पाया गया काबू

2018-05-30 4 Dailymotion

दिल्ली के मालवीय नगर के रबर गोदाम में लगी आग पर 17 घंटे बाद काबू पा लिया गया हालांकि ऑपरेशन कूलिंग अभी भी जारी है. कल शाम करीब 4.30 बजे गोदाम में आग लगी थी, देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया, आपको बता दें कि सबसे पहले गोदाम के पास खड़ी ट्रक में आग लगी जो जिस पर रबर की चादरें लदी थी थोड़ी ही देर में आग गोदाम तक पहुंच गई. दमकल की 90 गाड़िय़ों को आग बुझाने के काम में लगाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली, रात भर आग बुझाने का काम चलता रहा, आखिरकार आज सुबह एयरफोर्स की मदद ली गई. दो MI17 हेलीकॉप्टर ने आग बुझाया.

Buy Now on CodeCanyon